ब्लॉगिंग से पैसा कैसे कमाएं ( How to earn money from blogging )
ब्लॉगिंग एक ज्ञान का साधन के साथ साथ धन उपार्जन कभी केंद्र है।आप निश्चित होकर लम्बे समय तक लोगो को अपने ब्लॉग से जानकारी उपलब्ध कराते है तो आगे चलकर निम्नलिखित ढंग से पैसा कमा सकते हैं।
1. Affliate Marketing द्वारा :– अगर आपके ब्लॉग पोस्ट पर विजिटर की संख्या अधिक आने लगी है तो आप किसी प्रॉडक्ट का सेल का लिंक लगा सकते है। जब आप किसी मार्केटिंग ज्वाइन करने के बाद आप उस कंपनी के प्रोडक्ट को अपनी राय सुमरी से उसको प्रचारित करते हैं तो इसके बदले एफिलिएट मार्केटिंग कम्पनी आपको अच्छा कमीशन देती है। आज कल हजारों लोग इससे अच्छा मुनाफा कमा रहे है।
2. Google Adsense द्वारा:– ब्लॉगिंग से पैसा कमाने का प्रमुख साधनों में से एक गूगल ऐडसेंस है आप इसे अपने ब्लॉग पोस्ट को मॉनिटाइज करके ,इस पर आने वाले विज्ञापन से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। जॉब आपके ब्लॉग पोस्ट की संख्या 10से 20या उससे अधिक हो जाय और उसपर डेली विजिटर की संख्या 150से 200तक हो जाय तो आप इसे गूगल एडसेंस अप्रबुल ले सकते हैं। इस तरह आगे आपके और सघन प्रयास से आपको गूगल एडसेंस से अच्छी कमाई होगी।
3. शिक्षाप्रद कोर्स मार्केटिंग:– आप चाहे तो अपने ब्लॉग के बेसिक (niche) से संबंधित अपने बेबसाइड पर कोई कोर्स ऑनलाइन बेच सकते है।आज कल बहुत लोग अपने एजुकेशन संबंधित बुक या नोट्स ऑनलाइन अपने wed पोर्टल पर बेच कर लाखो रूपया कमा रहे है।आज कल ऑनलाइन कोचिंग का भी चलन बड़ गया है आप चाहें तो इसे भी अपने पैसा कमाने के साधनों में जोड़ सकते है।
4. सॉफ्टवेयर, डिजिटल प्रोडक्ट मार्केटिंग:– आप चाहे तो कोई अपना सॉफ्टवेयर लोगो को ऑनलाइन बेच सकते है तथा थीम,प्लगिन, बेबसाइड सेटअप , content writing , या seo से संबंधित paid जानकारी लोगो को दे सकते है।अब आप पर निर्भर करता है की आपके अंदर कौन सा हूनर ज्यादा है जिसका सेल कर आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं।
5. फिजिकल उत्पाद उपलब्ध कराना :– आजकल बहुत से यूट्यूबर या ब्लॉगर ऑनलाइन प्रोडक्ट को रिव्यू कर रहे है।किसी भी कंपनी के प्रॉडक्ट को सेल लगा रहे है। जिसमे बूटी प्रोडक्ट मार्केटिंग, इलेक्टोनिक्स गैजेट,e कॉमर्स कंपनी आदि के समान को अपने ब्लॉग में चर्चा कर सेल की अपना सेलिंग एड्रेस दे रहे है।
कुल मिलाकर कहा जाय तो आज कल इस क्षेत्र में की धन उपार्जन की ऑनलाइन की काफी संभावना है।यह आप के ऊपर निर्भर करता है की कौन सा रास्ता अख्तियार करते है और किस क्षेत्र से आप पैसा बनाते है।
Nice to all
जवाब देंहटाएंSuman kol
हटाएंAll Good
जवाब देंहटाएंVery good
जवाब देंहटाएंGood
जवाब देंहटाएंAccha
जवाब देंहटाएंBhut accha h
जवाब देंहटाएंRep Rekha better
जवाब देंहटाएंआपका कोटि कोटि नमन
हटाएंआपने हमारे वेबसाइट पर समय दिया और कॉमेंट किए।
9238243231
हटाएं9389456014
जवाब देंहटाएंधनयबाद
हटाएंआपका कोटि कोटि नमन
जवाब देंहटाएंआपने हमारे वेबसाइट पर समय दिया और कॉमेंट किए।
9155220486
जवाब देंहटाएं9155220486
जवाब देंहटाएंVicky Kumar Rajak
जवाब देंहटाएं8540995547
जवाब देंहटाएं9770357732
जवाब देंहटाएंThanks
हटाएं7426935990
जवाब देंहटाएंThanks
हटाएं7506499479
जवाब देंहटाएंThanks 🙏
हटाएंRekha
जवाब देंहटाएंThanks
हटाएंCj
जवाब देंहटाएंThanks 🙏
हटाएं8305068159
जवाब देंहटाएंWhatsApp
हटाएंThanks 🙏
हटाएं