ब्लॉगिंग करने पर कितने दिनों में सफलता मिलती है? In how many days do you get success in blogging?

जब कोई व्यक्ति ब्लॉगिंग की बात करता है तो उसके दिमाग में केवल दो ही बात अस्पष्ट रहती है की कितने ब्लॉग पोस्ट और कितना समय देने पर हमारा ब्लॉग adsencs के लिया तैयार हो जाएगा।जिससे हम पैसा अर्न कर सकेगें अन्यथा पूरा जीवन लगने के बाद भी एक पैसा भी कमा पायेंगे की नही।
बात सच है ब्लॉगिंग कोई खेल नहीं है जो आप केवल अन्य बिज़नेस की तरह आए और मुनाफा कमाना शुरू कर दिए पहले दिन से ही।यह तो ज्ञान का सागर है जहा लोग अपनी समस्या जा समाधान ढूढने यहां आते है और कुछ लोग अपनी ज्ञान को देने आते है। इसी बीच एडसेंस बीच में आकर धन अर्जन का कार्यकर्म शुरू करती है जिससे सभी को फायदा होता है।इस तरह यह ज्ञान देने और लेने के सफल अभियान के बाद यह धन उपार्जन का साधन है।

ब्लॉगिंग एक ज्ञान उपार्जन का साधन है, इसे केवल धन उपार्जन से केवल जोड़ कर देखना सही नही होगा।सबसे पहले जब भी कोई मनुष्य केवल पैसा कमाने के view से यहां ब्लॉगिंग करने आता है तो अक्सर फेल हो जाता है।इसका मूल कारण वह कॉपी पेस्ट यह बिना कोई रिसर्च का कोई आर्टिकल्स पोस्ट करना शुरू करेंगे। जिसका मकसद केवल पेज फिल उप करना होता है।कुछ बाद आठ दस पोस्ट के बाद वह ब्लॉगिंग जीवन से मुंह मोड़ लेता है।यदि उसका उद्देश्य लोगों को जानकारी उपलब्ध करना होता वह निश्चय लम्बी अवधि तक टिका रहता। जिससे आम आदमी के साथ साथ उसे भी लाभ पहुंचता।

पहले पहले तो जब कोई व्यक्ति ब्लॉगिंग करना शुरू करता है तो इसे यह नहीं समझ आता की उसे किस टाईप का कंटेंट वह लोगो को उपलब्ध कराए। बहुत दिनो की बाद उसे अपने भाषा शैली में धीरे धीरे सुधार करने का सफल प्रयास करता है तब जाकर वह कुछ अच्छा कॉन्टेंट लोगो को उपलब्ध करा पाता है।


जिस तरह आप कोई बिजनेस शुरू करते है तो आपको तरह तरह के परेशानियां उठानी पड़ती है तथा काफी धीरज के साथ लागतार प्रयास करते रहना पड़ता है।जब कोई व्यक्ति आपके पास आता है तो कितना विनर्म भाव से आप पेश आते है।ठीक उसी प्रकार आपको ब्लॉगिंग में भी अपने पोस्ट पर कॉमेंट करने वालो पर आपको वैसी ही नजर रखनी पड़ेगी अन्यथा आप सफलता प्राप्त नही कर पाएंगे।


कोई यह जरूरी नहीं की आठ,दस ,बीस पोस्ट के बाद आपको गूगल एडसेंस का अप्रूवल मिल ही जाए लेकिन आप यदि सब कुछ लगन और समय तथा गूगल एडसेंस, एस ई ओ को ध्यान में रखकर बहुत सारे पोस्ट लिखते है तो काफी कम समय में आपको समलता मिल जाए।


मैं उपरोक्त बहुत सारी बातों पर चर्चा करने और बहुत सारे ब्लॉगर की जीवनी के अध्यान करने के बाद मैं इस निष्कर्ष पर पहुंच हु की इस क्षेत्र में कोई शॉर्टकट की अभी उपलब्ध नहीं है।यदि आपको इसमें सफलता धन या सम्मान प्राप्त करना है तो आपको लगातार अपने ब्लॉग में पोस्ट स्किल से साथ करते रहना पड़ेगा तब आपको गूगल एडसेंस यह बड़ी ख्याति प्राप्त होगी अन्यथा आपको केवल नकल से अकल वाली बात यहां सफल नहीं होगी। आपको को लगातार स्किल को सुधरते ये हुए प्रयास जारी रहनी पड़ेगी ।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

क्या ब्लॉग कई चीजों के बारे में हो सकता है । can may blog be about multiple things

How to move forward using social media(सोशल मीडिया कैसे उपयोगी है )?

ब्लॉगिंग से पैसा कैसे कमाएं ( How to earn money from blogging )