ब्लॉगिंग को लोकप्रिय कैसे बनाएं , How to make blogging popular
ब्लॉगिंग करते वक्त इस बात का पूरा ध्यान रखा जाता है की टॉपिक बहुत अच्छा और पापुलर हो। फिर उसके बाद उसमें सब टॉपिक भी पापुलर होना चाहिए। अगर हम खेल जगत से ब्लॉगिंग करते है तो हम सभी खेलों को सम्मिलित नहीं कर सकतें क्यों की हमारा ब्लॉग काफी भद्दा तथा उबाऊ हो जाएगा। इस तरह हमें छोटी छोटी बातो को ध्यान में रखकर ब्लॉगिंग करें तो हमारा ब्लॉग काफी उम्द्दा किस्म का होगा तथा इसे वेब पोर्टल पर आसानी से पापुलर बना सकतें है। While blogging, full care is taken that the topic is very good and popular. Then after that all the topics in it should also be popular. If we do blogging from the sports world, then we cannot include all the sports because our blog will become quite ugly and boring. In this way, if we do blogging keeping small things in mind, then our blog will be of very good quality and we can easily make it popular on the web portal.
1. सोशल मिडिया मार्केटिंग -आप अपने ब्लॉग के लिंक को यहां शेयर कर सकते है। जब लोग आपके लिंक को खोलेंगे तो इसका सर्च बढ़ेगा और लोग अपने इच्छा अनुसर आपके कॉन्टेंट को पड़ेंगे। आज कल इस पद्धति का प्रयोग काफी हो रहा है। आपको बहुत सारे व्हाट्सअप ग्रुप में अपने ब्लॉग्स को शेयर करना पड़ेगा क्योंकि सभी लोग एक विचार के नही होते है और जरुरी नही की अभी आपके ब्लॉग विचार धारा से सहमत ही हो। फ़िर भी बहुत कुछ प्रचार और प्रसार यहां कर सकते है।
2. Quora ( कोरा) :– आप कोरा पर अपने ब्लॉग को शेयर कर सकतें है।यह एक प्रश्न उत्तर मंच है ।यहां बहुत ज्यादा टैफिक आती रहती है दुनिया भर के लोग यहां अपनी जिज्ञासा के अनुकूल सवाल पूछते रहते है। कुछ लोग इस पर अपने नौलेज की हिसाब से जबाव देते रहते है। इसलिए यदि अपने ब्लॉगिंग लिंक को शेयर किया जाए तो कुछ फायदा यहां से उठाया जा सकता है।आपको यहां पर एक सावधानी बरती होगी की कोरा की गाइड लाइन के अनुसर ही आपको लिंक शेयर करना होगा अन्यथा कोरा एकाउंट बंद हो जाएगा
3 . प्रोफेशनल ब्लॉग पोस्ट:– आप अपने ब्लॉग को काफी सूझ बूझ कर आर्टिकल्स पोस्ट करे।कोई भी कोटेंट लिखते समय यह ध्यान दे की आपकी बात लोगो की आसानी से समझ आये।ऐसे न ही की ब्लॉग पोस्ट का लेंग्वेज इतना टॉप भाषा में हो की आम पाठक इसे समझ ही नही पाए जिसका परिणाम स्वरूप विजिटर आपके ब्लॉग पर समय नही दे पाएंगे।जिसका परिणाम स्वरूप आपका ब्लॉग टॉप सर्चेज नही हो पायेगा।
4 . कीवर्ड रिसर्च कॉन्टेंट:–आपको ब्लॉग पोस्ट तैयार करते वक्त कुछ कीवार्ड रिसर्च करना होगा । जिससे आपको अपनी ब्लॉगिंग के कॉन्टेंट में वे पोस्ट शामिल किया जा सके जिसका जरूरत आम लोगो को वर्तमान में हो। ऐसा नहीं की करोना कल में आप सुखद जीवन का ज्ञान अलाप रहे हो। आज कल बहुत सारे टूल्स मिल जायेगे आपको गूगल पर कीवर्ड रिसर्च करने के लिए आप किसी एक या अनेक टूल का सहयोग अपने ब्लॉग को समयानुकुल पोस्ट बना सकते है
ब्लॉगिंग में सफलता के लिए s e o बहुत ही जरूरी होता है। आप बिना s e o के ब्लोगिंग करना आज के जमाने में बहुत है घातक है।इसलिए आप को जब भी ब्लागिंग करे तो s e o ( search engine optimization ) को ध्यान में रख कर ब्लॉगिंग करे। जिससे हम अपने ब्लॉग की साइट पर ज्यादा ट्रैफिक ला सके हम s e o को तीन तरह से उपयोग ने ला सकते है जैसे ऑनपेज s e o, ऑफपेज s e o, , तकनीक s e o। technical s e o के लिए हमको गुगल के सर्च कंसोल का उपयोग कर साइटमैप में अपनी ब्लॉग के लिंक को site map . XML मे फिट कर हम इससे बेहतर रिजल्ट ला सकते है
92346 68273
जवाब देंहटाएं8580924818
जवाब देंहटाएं7082038650
जवाब देंहटाएं