ब्लॉगिंग के लिए गूगल का ब्लॉगस्पॉट और वर्डप्रेस में अच्छा कौन है?(Who is better for blogging Google's Blogspot or WordPress? )
जब कोई व्यक्ति ब्लॉगिंग करने के विषय में सोचता है ,तो उसके दिमाग में केवल एक ही बात आती है की शुरू कहां से करू! एक तरफ गूगल का ब्लॉग स्पॉट है तो दुसरे तरफ वर्डप्रेस है। ब्लॉगस्पॉट और वर्डप्रेस ब्लॉगिंग के दुनियां के बहुत बड़े नाम है। दुनियां में बहुत सारे लोग इन्ही दोनो में से किसी एक पर लोग ब्लॉगिंग करते है।
दोनो की अपनी खासियत है तथा दोनों की अपनी अलग - अलग स्थान है।हम केवल एक या दो उधाहरण द्वारा इसे परिभाषित नहीं कर सकते है।इसके लिए हमें हर पहलू पर गहन चर्चा करनी पड़ेंगी अन्यथा हम दोनो के महत्ता को कभी समझ नही पायेंगे।
पैसा के हिसाब से –
ब्लॉगर एक गूगल की फ्री सर्विस है और उसका फीचर भी सीमित है।आप जब ब्लॉगस्पॉट पर कोई ब्लॉगिंग की शुरुआत करेगे तो आपकी गूगल सब कुछ फ्री में उपलब्ध करायेगा।आपको न तो होस्टिंग और न ही डोमेन की जरूरत पड़ेंगी। यहां आपको बहुत सारे टेम्पलेट भी फ्री सर्विस के रूप में उपलब्ध होगे । इसका एक फायदा यह होगा की आप निश्चिंत हो कर केवल ब्लॉगिंग करते जाइए। लेकिन जब आपको सब सर्विस फ्री में मिलते है तो इसका लिमिटेशन भी है। यहीं से शुरू होता है वर्डप्रेस की जरूरत।
वर्ड प्रेस की जरुरत -
यदि आप ब्लॉगिंग के लिए वार्डप्रेस का चुनाव करते है तो यह भी अच्छा है क्यों की आपको जरूरत के हिसाब से इसमें ढेर सारे प्लगइन जोड़ सकते है ।आप इसे अपने जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज भी कर सकते है। मूल्य के हिसाब से यह महंगा तो जरूर है।आपको इसमें domin , होस्टिंग प्लगिन आदि में आपको बहुत सारे पैसा खर्च करने पड़ेंगे। लेकिन यदि आप पैसा खर्च करते है तो इसका लाभ भी आपको बहुत सारे मिलेंगे।आप इसे गूगल पर एडसेंस के लिए बहुत सारे फ्यूचर तथा कस्ट माइज कर जल्दी गुगलेट एडसेंस प्राप्त कर सकते है।
एडसेंस से प्राप्त लाभांश –
यदि आप ब्लॉगर पर लम्बे समय तक कार्य करने के बाद तुलनात्मक अध्यान एडसेंस से प्राप्त लाभांश की का करते है तो आपको साफ अन्तर दिखेगा। चुकी ब्लॉगर गूगल का ही हिस्सा है तो सब फ्री में उपलब्ध कराता है इसलिए वह एडसेंस से प्राप्त इनकम का लगभग 55 या 60 प्रतिशत अपने पास रख लेते है।उसके बाद वह ब्लॉगिंग से आय राशि कोआपको देता है। अगर आप रेवेन्यू शेयरिंग की बात WordPress पर करे तो ठीक इसके उलट है। अधिक हिस्सा आपको मिलेगा जबकि काम हिस्सा गूगल अपने पास रखेगा।
अगर आप वर्डप्रेस पर अपना ब्लॉगिंग करना चाहते है तो एक आपको अपना अनुभव शेयर करना चहता हु की वर्ड प्रेस साइड ज्यादा मेमोरी का उपयोग करती है जिसका परिणाम सरूप यह सामान्य साइड पर काफी स्लो हो जाती है जिसका कारण जरूरत से ज्यादा प्लगिन या कमजोर वेब होस्टिंग हो सकता है ।इसलिए अच्छा होस्टिंग का इस्तमाल कर वर्ड प्रेस को उपयोग करना चाहिए।यदि आपके पास अच्छा वेब होस्टिंग नही है तो आपको अपने साइड से गैर जरुरी प्लगइन को हटा दे तथा अपने साइड पर लोग क्वालिटी या छोटी इमेज का प्रयोग कर उसे उपयोगी में ले सकते है।
ब्लॉगर / वर्डप्रेस ऑर्गेनिक ट्रैफिक –
किसी भी ब्लॉग या कॉन्टेंट पर ट्रैफिक ज्यादा या कम केवल वर्डप्रेस या ब्लॉगर पर निर्भर नही करता है।इसके बहुत सारे छोटे और बड़े कारण है लेकिन आप अपने ब्लॉग में बेहतर कंटेंट और S E O करके आप अपने ब्लोगिंग पर बड़ी मात्रा में ऑर्गेनिक ट्रैफिक ला सकते है। गुगल के ब्लॉग स्पॉट के तुलना में वर्डप्रेस पर कुछ ऐसा टूल्स है जिसका उपयोग कर आप ऑर्गेनिक ट्रैफिक बडा सकते है जबकि आपको ब्लॉगस्पॉट पर ऐसा की एक्स्ट्रा टूल्स नही है जिसका उपयोग एक्स्ट्रा फीचर के लिया कर सके।
ब्लॉगिंग के लिए ब्लॉगस्पॉट भी अच्छा है यहां आपको सबकुछ फ्री में उपलब्ध रहता है यहां न डोमेन की चिंता न होस्टिंग का झमेला और नही कभी साइड स्लो की चिंता होती है।यह गुगल का प्रोडक्ट होने के कारण इसे हैक करना भी बहुत मुस्किल है।सब कंट्रोल गुगल के हाथ में होता है।
बेहतर S E O उपयोगी –
ब्लॉग स्पॉट और वर्डप्रेस में देखा जाय , तो आप ब्लॉगस्पॉट में केवल उपलब्ध फीचर का इस्तेमाल ही s e o में करेंगे जबकि वर्ड प्रेस में ऐसा बिलकुल नहीं है । वर्ड प्रेस एक ओपन सोर्स सिस्टम है जो आपको एक स्वतंत्र ब्लॉग संचालिंत करने में सहायता प्रदान करता है।इसमें आप बहुत सारे टैपलेट, तस्वीर, अतरिक्त फीचर और बहुत सारे प्लगिंस मिल जाते है।यह बहुत सारे फीचर भरा होता है जिससे आप आसानी से अतरिक्त सामग्री जोड़ कर लोकप्रिय s e o फ्रैंडली बना सकते है ब्लॉगर गुगल का प्रोडक्ट है इसलिए आपको गुगल के नियम अनुसार ही चलना होगा अगर आप गुगल के नियम से थोड़ा भी खिलाफ़ हुए तो गुगल आपके ब्लॉग को तत्काल स सस्पेंड कर देगा । यहां फायदे है तो बहुत सारे गुगल के कायदे भी है आपको उनके लिमिटेशन के अंदर काम करना होगा ।
ब्लॉगर और वर्डप्रेस पर काफी चर्चा करने का बाद हूं अंत में यही कहना चाहेंगे कि दोनो अपने जगह सही है अगर आपके पास बजट है तो वार्डप्रेश का उपयोग कीजिए नही तो ब्लॉगर । ब्लॉगर गुगल की सेवा है तो इसका उपयोग करने के लिए कोई आपको शुल्क नही देना होता।इसने अनलिमिटेड हॉस्टिग के कारण यह बडी ट्रैफिक झेल सकता है। इसका फीचर काफी आसान है इसके सुरक्षा को लेकर कोई समस्या नही है।
ब्लॉगर और वर्डप्रेस अन्य जानकारी –
इनकी तुलना में कुछ आलोचक और प्रशंसक की बात कर तो, कुछ लोग ब्लॉग स्पॉट को पुराने बेसिक मोबाईल और वर्ड प्रेस को आई फोन मानते है।जिसमे हर कार्य के लिया एक एक्स्ट्रा सॉफ्ट वेयर दिया होता है जो आपको अपने कार्य में विषेश सहयोग करता है
वर्ड प्रेस की सेवा के लिए आपको एक निश्चित शुल्क देना होता है वर्ड प्रेस में ब्लॉगर के तुलना ने ज्यादा फीचर मिलता है इसे आप अच्छे ढंग से कस्टमाइज कर सकते है मुझे लगता है की दोनो ही खास है अब फैसला आपको करना है की आप ब्लॉगिंग शुरु किस पर केरेगे। मेरी राय में तो यदी आप बिलकुल फ्रेशर है तो आप ब्लॉगस्पॉट पर अपना ब्लॉगिंग शुरु कर सकते है और बाद में डोमेन तथा समय अनुसार,अपने अनुभव के आधार पर अपने ब्लॉग को ब्लॉगस्पॉट से वर्डप्रेस पर ला सकते है। इससे आपको अपनी लेखन क्षमता भी बनी रहेगी और अधीक आपको आर्थिक नुकसान भी नही होगा।
Good
जवाब देंहटाएं