For Successful Blogging, Which Software Should One Know?(सफल ब्लॉगिंग के लिए कौन सा सॉफ्टवेयर जानना चाहिए)
एक सफल ब्लॉगिंग के लिए , कौन-कौन से कम्प्यूटर के सॉफ्टरवेयर ज्ञान होनी चाहिए
–जब आप कोई भी कार्य शुरू करते है तो उस कार्य से सम्बन्धित कुछ टेकनिकल जानकारी होना बहुत ही जरूरी हो जाता है, अन्यथा आप जानकारी के अभाव में एक सफल ब्लॉगर या यूट्यूबर या कोई भी अन्य भी सफल नहीं हो सकते। आज कल तो पूरी दुनियां जो टेक्नोलॉजी पर आधारित होते जा रही है और आप केवल आर्टिकल्स पर आर्टिकल्स लिखे जा रहे है यह जानें की मैं जो लिख रह हु वह आज कितना प्रासंगिक है ।आज कल बहुत सारे मोबाइल ऐप आ गए है जिनके मदद से आप एक सफल ब्लॉगर बन सकते है। आइए हम कुछ चुनिंदा सोफ्टवेयर की चर्चा यहां करते है।
जब आप ब्लोगिंग अभी सिख रहे है या अभी अभी ब्लॉगिंग शुरु की है तो आप एक दम से इस क्षैत्र में नए है लेकिन अभी बहुत कुछ सीखना है इस ब्लॉगिंग के जर्नी के समय।इस लिए आप अनपेड सॉफ्टवेटर का सहारे भी एक अच्छा ब्लॉगर बन सकते है। अनपेड सोफ्टवेयर या मोबाईल ऐप आज कल बहुत अच्छे अच्छे मार्केट में आ गए है जिसके सहारे आप एक सफल ब्लॉगर बन सकते है। इसलिए मैं आपको जो भी सॉफ्टवेयर या मोबाईल ऐप बताऊंग वह फ्री और बहुत उपयोगी होगा।जिसका अधिक जानकारी यूटयूब या quora या अन्य वेबसाइट से ले सकता हैं। मेरा हरदम एक ही प्रयास रहता हैं की मैं जो भी ब्लॉगिंग के रूप में अपने वेबसाइट पर आर्टिकल्स पोस्ट करू वह ज्ञानवर्धक और उपयोगी हो । जिससे लोगो को कुछ सच्ची जानकारी निशुल्क उपलब्द हो सके।
({{[{{{{{{{1) Image search man– जब कोई व्यक्ति कोई वेबसाइट बनाकर उस पर कोई आर्टिकल्स पोस्ट करता है यह जरूरी हो जाता है कोई एक या अधिक तस्वीर कहां से लाए जो आर्टिकल्स की भाषा से मेल खाता हो । नही तो बहुत से लोग बेमेल फोटो एडिट करके अपने वेबसाइट पर लगाते है और कुछ थंबेल भी आर्टिकल्स के विपरित लगाते है जो सही नही है।जो तस्वीर आप यहां से लेकर उपयोग करे उसका आप ध्यान जरूर रखें की सब यहां कॉपीराइट फ्री नही है।कुछ बदलाव करके आप थंबेल आदि में इसका उपयोग कर सकते है।जो भी वेबसाइट या यूटयूब या सोसल मीडिया का उपयोग करते है उन्हे यह मोबाईल ऐप का जानकारी होना बेहद जरूरी हो जाता है।
(2)Pixel Lab –जब आप कोई ब्लॉग बनाते है तो उसमें थंबेल बनाना पड़ता है या किसी तस्वीर को जोड़ना या उसके मूलरूप के बदलाव की जरूरत होती है ।इस मोबाईल की सहायता से आप बीना कोई बड़ी परेशानी के आप कम समय में कोई थंबेल या तस्वीर में बदलाव कर सकते है। यह बहुत ही आसान है और इसका उपयोग करना बेहद सिंपल है।इसे चलाने के लिए कोई विशेष ट्रेनिंग या समझने की जरूरत नहीं।जब आप इसका उपयोग करेंगे तो पहले आपको थोड़ी बहुत दिक्कत होगी और कुछ समय बाद आप इसका मास्टर बन जाएंगे। यह अभी फ्री है ।आप इस मोबाईल आप को गूगल प्ले स्टोर से इसे आसानी से डाउनलोड कर इसका उपयोग कर सकते है। बहुत से और भी वेबसाइट या मोबाईल ऐप है जो paid वर्जन है।जब कोई कार्य हमे फ्री में हो जाता तो हैं उसका paid वर्जन क्यों ले।जब आप ब्लोगिंग में मास्टर या आपकी आय अच्छी हो जाय तो आप paid सोफ्टवेयर या कोई अन्य मोबाईल ऐप ले सकते है।
(3)Quora सॉफ्टवेयर –यह वेबसाइट या मोबाईल ऐप की जानकारी होना इस लिए जरूरी हो जाता है की यह फ्री है और इस का उपयोग बहुत आसन है। यह कोई एडिटिंग या सर्च या कमाऊ ऐप नही है।यह नॉलेज और जानकारी देने वाला सॉफ्टवेयर है।इस वेबसाइट पर दुनियां भर के लोग ज्ञान विज्ञान आदि सम्बन्धित प्रश्न और उत्तर पूछते और जवाब देते है। इस वेबसाइट के माध्यम से अपनी जानकारी को बढ़ा सकते है और यहां किसी भी विषय वस्तु को आप कुछ हद तक तुलनात्मक अध्ययन या अपने ज्ञान विज्ञान को बढ़ा सकते है। आप यदि यह सोचते की हम कॉपी पेस्ट करके अपनी वेबसाइट पर कोई आर्टिकल्स डाल देंगे तो यह गलत है।आप इसे ज्ञान अर्जन के रूप में इसे ले सकते है।
(4)Google Translate – यदि आप कोई ब्लॉग या आर्टिकल लिखना चाहते है तो आप इस गूगल ट्रांसलेट आपके बहुत ही कम के साबित होगी।इस ऐप या वेबसाइट के माध्यम से कोई विषय वस्तु को आसानी से आप लिख और ट्रांसलेट भी एक साथ कर सकते है।यह बहुत ही उपयोगी और फ्रि ऑफ कॉस्ट है ।इस वेबसाईट को आपको जानना बेहद ही जरूरी है।कभी कभी आप कोई ब्लॉग या कोई पोस्ट लिखते है तो कभी कभी वेबसाईट की की –पैड या व्हाटअप का की –पैड बराबर कार्य नही करता लेकिन आप इस गूगल ट्रांसलेट के माध्यम से आप इसे लिखकर पेस्ट वहां कर सकते है।इस का एक उपयोग यह है कोई भाषा जब समझ में नहीं आए तो आप इसके मध्यम से आप अपने मातृ भाषा में इसका अनुवाद कर सकते है।
(5) Remove.bg–जब आप ब्लॉगिंग के क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहते है तो आपको कुछ सॉफ्टवेयर का तकनीकी जानकारी होना बेहद जरूरी हो जाता है ।इसका मतलब यह आप मत समझ लिजिएगा की हमे सॉफ्टवेयर डेवलपर या अपडेट आदि सीखना पड़ेगा। मेरे कहने का तात्पर्य यह है की आप रचनात्मक कार्य में इस सोफ्टवेयर का उपयोग कैसे करेगे। यह Remove.bg आपको बैकग्राउंड का को तस्वीर होगा उसे हटा देगा और आप चाहें उसमे अलग से बैकग्राउंड कोई तस्वीर पीछे यह जोड़ देता है। कुल मिला कर आप के ब्लागिंग में कोई पिक्चर लगाना हो और वह भी पीछे का बैक ग्राउंड हटा कर तो यह सोफ्टवेयर आपके बहुत है काम के साबित होगी।अभी यह फ्री है लेकिन कुछ कुछ कार्य में यह paid का चार्ज स्क्रीन दिखाता है।लेकिन आपकों फ्री वाला ही उपयोग करना है।
इस तरह आप यदि कोई वेबसाईट या ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते है तो आपको कुछ सॉफ्टवेयर की बेसिक जानकारी होनी चाहिए।इसका मतलब यह नहीं की आपको इस सोफ्टवेयर का मास्टर या ज्ञानी पंडित होना पड़ेगा। आपको अपनी ब्लॉग के नीच पर अपना ज्ञान फोकस रखना है और इसमें निरंतरता बनाए रखना है। जीतना ज्यादा मेहनत करेगे उतना ज्यादा आप इस ब्लॉगिंग में सफत होगें। कोई भी व्यक्ति किसी कार्य को लगातार लम्बे समय तक कार्य करता है तो उसमे तकनीकी और दक्षता सम्बन्धित सुधार देखने को मिलता है। इसलिए यह जरूरी हो जाता है की आप जब भी ब्लॉग या वेबसाइट बनाए तो आप लगातार और लगन से आप उसमे कार्य करे तो आपकों निश्चय हो सफलता मिलेगा
Good
जवाब देंहटाएं8081248918
जवाब देंहटाएं,🙏
हटाएं9111551167
जवाब देंहटाएं,🙏 dhanybad
हटाएंKanchan
जवाब देंहटाएंKanchan ji dhanyawad
हटाएंAnees
जवाब देंहटाएंAnees
जवाब देंहटाएंThanks 🙏
हटाएंAnees
जवाब देंहटाएं🙏 Thanks 🙏
हटाएंआज से मैं भी Pixcellab का इस्तमाल करूंगा
जवाब देंहटाएंThanks 🙏
हटाएंलुकेसान ट्रैक
जवाब देंहटाएंकल जब उठकर काम पर जा रहा था तो अचानक लगा कि कोई रोक लेगा मुझे और कहेगा
जवाब देंहटाएंखड़ा-खड़ा दूध मत पी, हजम नहीं होगा।
२ घड़ी सांस ले ले । अरे, इतनी ठंड और कोट भूल गया, इसे भी अपने पास ले ले।
मन में सोचा, मां रसोई से बोली होंगी।
उसके हाथों में सना आटा होगा और पलट के देखा तो क्या मालूम था कि वहां सिर्फ सन्नाटा होगा ।
अब हवाएं ही तो बात करती हैं मुझसे ।
लगता है जब जाऊंगा किसी खास काम से तो कोई कहेगा... आगे पढ़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करें.. यहाँ आपको हिंदी में अच्छी कहानियां, लेख पढ़ने के लिए बहुत सामग्री मिलेगी
https://www.saralvichar.in/2021/03/i-miss-you-so-much-my-mother-pune.html
Trendslly.com
जवाब देंहटाएंBusiness Ideas Business Ideas
जवाब देंहटाएं