Critical discussion on different aspects of Micro Nich Blogging - in Hindi

माइक्रो निच ब्लॉगिंग के विभिन्न पहलुओं पर महत्वपूर्ण चर्चा Micro Niche Blogging को समझने के लिए पहले हमे यह जानना जरूरी हो जाता है की ब्लोगिंग क्या।इसकी प्रकृति और नेचर क्या है,इसकी हमे जरूरत क्यों है। अगर हम सब इन छोटी छोटी बातों का गहन विश्लेषण करेगे तो पायेंगे की ब्लागिंग एक समंदर है और इसमें पाए जाने वाले प्रत्येक तत्वों का विवेचन किसी एक ब्यक्ति के बस की बात नही है तो यही से अब हमे Micro Niche कि चर्चा। (1) Micro niche blogging के फायदें – जब ब्लागिंग के बारे सोचते है तो आपके मन में विभिन्न प्रकार के विचार आते है।आप विषय की गंभीरता और एक विषय के भीतर बहुत सारे विषय होने के कारण आप सोच में पड़ जाते है। जैसे आप एक खेल का चुनाव किया की हम खेल के विषय में हमे ब्लागिंग करनी है लेकिन बात खेल तक ही सीमित हो तो सही है लेकिन आप देखते है की खेल में फुटबॉल, क्रिक...