Blog par traffic Kaise badhaye





          ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना यह एक तरह का कोरा खेल के समान होता है। जिस प्रकार खेल में जीत हासिल करने के लिए बहुत सारी गाउंड नीति बनानी पड़ती है, नही तो जीत होते होते अपना सपना अधूरा रह जाता है।ठीक आज कल यूटयूब या कोई ब्लॉग क्रिएट करने के बाद आपको बहुत सारी बड़ी और छोटी बातो को ध्यान में रखकर अपना ब्लॉग तैयार करना पड़ता है।
           सबसे जरुरी बात यह है की हमें जब भी ब्लागिंग की बात करते है तो सबसे पहले बात यही आती है की हमरा ब्लॉग इंटरनेट पर रैंक करेगे या नहीं यह भीड़ में कही खो जायेगा।इस समस्या से सभी ब्लॉगर शुरुआती दिनों में काफ़ी परेशान रहते है। बाद के दिनों में धिरे धिरे वह अपना ध्यान केंद्रित इस सवाल से हटाकर अपने ब्लॉग में देते है। इसका एक कारण अपना निगेटिव विचार या कुछ दोस्त मित्र गलत विचार भी हो सकता है।
अब हम कुछ इसी तरह की विचार या दिक्कत के संबंधित जानकारी का प्वाइंट टू प्वाइंट विवेचना करेगे। शायद आपको पसन्द आए और एक क्रिएटर चाहे youtuber हो ब्लॉगर  किस तरह अपनी छोटी बातो को ध्यान में रख कर अपना ब्लाग या कुछ youtuber अपना ब्लॉग या वेबसाइट या यूटयूब वीडियो को अपने इंटरनेट साइड पर हिट करवाते है।
(1)Keyword research–ब्लॉग पर ट्राफिक बढ़ाने का प्रथम और सरल उपाय यह है की आपकों कीवर्ड रिसर्च आना चाहिए ।अगर यह आपको जानकारी है तो यह बहुत अच्छी बात है।नही तो ब्लॉग की ट्राफिक जनरेट की भाषा को नही समझ पाइएगा।जब कोई आदमी गूगल पर सर्च करता है तो उसकी अपनी देशी या शॉर्ट सर्च शब्द होते है जो आम तौर पर गुगल में कुकीज में स्टोर होते है और गूगल या कीवर्ड रिसर्चर इसे अपने ट्राफिक बढ़ाने में इसका अपयोग करते है। इस तरह कीवर्ड का अपने ब्लॉग में इस्तेमाल कर लोग इसे आसानी से ट्राफिक बड़ा लेते है।
(2)ब्लॉग पोस्ट को सोशल मिडिया पर प्रचार प्रसार करना–जब आप अपनी ब्लॉग पर कोई पोस्ट क्रिएट करते है तो आपको काफी मेहनत करनी परती है।इसके लेकर काफी रिसर्च के बा।द आप एक पोस्ट बनाते है जो यह काफी समय ले लेता है लेकिन इसके बाद आप देखते है की आपके पोस्ट काफी समय बात एक पोस्ट तैयार हुआ।
(3)Trending Topics– अपने ब्लॉग को पापुलर या चहेता बनाना चाहते है तो सबसे पहले आपको वक्त की मिजाज को समझना होगा ।इसके बाद ही आपको अपने ब्लॉग की नीच को चुनना चाहिए अन्यथा आपका ब्लॉग कभी गुगल के सर्च में नही आयेगा।                                                              भोजपुरी में एक कहावत है खुरपी के बिहाह में हसुआ के गीत ।इसका अर्थ यह हुआ की आप वक्त के मिजाज के बिलकुल उलट कार्य कर रहे है।शादी किसकी है और राग किसी और का आलाप रहे है।आप आज कल बहुत सारे टूल्स उपलब्ध है इसका उपयोग कर ट्रेंडिंग टॉपिक का पाता कर अपना आर्टिकल लिख सकते है।जिससे फायदा यह रहेगा की आप गूगल की सर्च में जल्दी आ जायेगे।                 
(4)High-Quality Content Blogs –                      कोई भी भाषा लोगो तक पहुंचाने के तीन तरीके होते है –बोलकर, लिखकर,और इशारा कर भी अपनी भाषा लोगो को समझा सकते है।इन सब में एक नम्बर पर आता है लिखकर बात लोगो को समझना। लेकिन इसमें समस्या है की आप अपनी अभिव्यक्ति को लोगो तक पहुंचाने में कामयाब कैसे होगे जो लोग आपकी भाषा आसानी समझ पाए तथा हाई क्वालिटी कंटेंट भी हो। इस तरह आप लम्बे तक ब्लॉग लिखते है तो अपके भाषा में काफी सुधार देखने को मिलते है और समय बीतने के साथ आपके ब्लॉग में क्वालिटी कंटेंट भी आ जायेगा लेकिन आपको भी इसमें धीरे धीरे अपने कमियों पर ध्यान देकर सुधार करते रहना पड़ेगा।

(5)कंटेंट में हुक या कंटेंट
 मोटिवेशनल शब्द–          जब आप कोई आर्टिकल्स लिखते है तो कभी कभार कंटेंट बहुत उबाऊ प्रतित होते है जिस लोग दो चार लाइन पढकर छोड़ देते है।इससे गूगल पर ब्लॉग के साख प्रभावित होती है।यदिआप चाहते है अपने साथ यह समस्या न आए तो अपके प्रत्येक ब्लॉग के शुरुआत में आपकों उच्च क्वालिटी यानी मोटिवेसनल वर्ड लिखना पड़ेगा जो कुछ हद तक आपके कंटेंट को अच्छा बनायेगा
(6)Blog को Social Media Platforms पर उपयोग करे–आप जब भी कोई ब्लॉग लिखते तो उतने व्यू नही आते जितना आप अपेक्षा रखते है। इसका मुख्य कारण आपका ब्लॉग का प्रचारित नही होना होता है। ऐसा मैं आपकों इसलिए बता रहा हुं की ठीक एक दूसरा ब्लॉगर आपकी तरह ही ब्लॉग लिखता है लेकिन उसका व्यू आपसे बहुत आगे है क्यो की उसने अपने वेबसाइट या ब्लॉग को सोशल मिडिया एवं अन्य जगह उसे उसका प्रचार प्रसार किया है। इस तरह आप भी चाहे तो अपने ब्लॉग को फेस बुक , इंस्टाग्राम, वास्टअप ग्रुप, युट्यूब इत्यादि का सहारा ले कर आप कम समय में अपने ब्लॉग को एक अच्छी मुकाम de सकते है।आज कल प्रचार प्रसार का जाबाना है।एक कहावत है जो दिखता है वह बिकता है।इस लिए आप भी उस सभी जगह का प्रयोग करे जहां प्रचार प्रसार किया जाता हो।
(7)Attractive Headlines–किसी भी वेबसाईट,ब्लॉग आर्टिकल्स,कोई अन्य लेखन के लिए यह जरुरी हो जाता है की आप किस रूप में रीडर के सामने कोई लेखन सामग्री प्रस्तुत करते है।जब तक कोई वाक्य रोचक या ज्ञानवर्धक नही लगेगी उसे कोई भल्ला क्यों वाहा अपना टाइम खर्च करेगा। इसलिए कोई भी आर्टिकल्स जब आप लिखे तो इस है का जरूर खयाल रखे की वह रोचक हो न की उबाऊ।आप उसे रोचक या ज्ञानवर्धक बनाने के लिए कुछ हेडिंग या सब हेडिंग यह प्वाइंट टू प्वाइंट आकर्षक बनाए।अब यह केस मैथ यह फॉर्मूला वाले विषय में रोचक नही बनाया जा सकता। इस लिया आप ध्यान दे की अटेक्टिव हेडिंग किसी भी विषय में लोगों को रुझान पैदा करने केलिए जरुरी है।जब आप छोटी छोटी बातो को ध्यान दे कर कोई पोस्ट लिखेंगे तो सफलता आपको जरूरी मिलेगी।
(8) Organic Traffic (ऑर्गेनिक ट्रैफ़िक)–किसी भी वेबसाइट के लिए यह जरूरी हो जाता है की आपके ब्लॉग वेबसाइट का ट्राफिक Ratio क्या है। जैसा की हम जानते है ट्रैफिक का source आज कल बहुत बढ़ गया है।बहुत पहले केवल लोग ऑर्गेनिक ट्राफिक के भरोशा अपना वेबसाइट शुरु करते थे और उसे रन कराने में काफी समय लग जाता था लेकिन अब प्रचार प्रसार का समय है।आप सोसिला मीडिया या कुछ धन खर्च कर उसे अन्य लोगो से अपने वेबसाइट का प्रचार करवाकर इस पर भारी मात्रा में ट्रैफिक जनरेट करवा सकते है। आर्टिफिशल तरह से जितना भी ट्राफिक ला दे लेकिन जब तक आपके वेबसाइट पर नैचुरल यानी ऑर्गेनिक ट्राफिक नही आती तब तक आपके वेबसाइट का उतना महत्व नहीं जितना होना चाहिए।अब सवाल उठता ऑर्गेनिक ट्रैफिक के लिए हमे क्या करना चाहिए। ऑर्गेनिक ट्रैफिक के लिए SCO कर हम अपने वेबसाईट को इस दिशा में ले जा सकते है।
 09). Website को Mobile friendly बनाएं–आज कल लोगो में इंतज़ार करने की छमता घट रही है।सभी लोग तुरंत और सभी घर के दरवाजे वाली सुविधा चाहते है।कुछ इसी प्रकार आज कल ज्ञान विज्ञान का है सभी लोग सभी सेवा अपने पैकेट में रखना चाहते है।इस कार्य में मोबाईल युग बहुत तेजी से बढ़ रहा है।अगर आपका वेबसाइट मोबाईल फ्रेंडली नही है तो आप hevy ट्रैफिक जनरेट के दौड़ में पीछे छूट जाइएगा ।इसली यह जरूरी हो जाता है की आप अपने वेबसाईट को computer के आलावा मोबाइल फैंडली बनाईए नही तो इस दौड़ते आप पीछे छूट जाइएगा।।
Conclusion –एक वेबसाइट को इंटरनेट पर रन कराने के लिए छोटी और बड़ी बहुत सारे बातो पर ध्यान देना होगा।आज कल कंपटीशन का युग है यदि आप किसी एक बात पर ध्यान देकर आप चाहते है की हम ट्रैफिक जनरेट कर लेगे तो आप गलत है।इसलिए यह जरूरी है की आप छोटी और बड़ी सभी बातो को ध्यान में रखकर कार्य करे अन्यथा आपको वेबसाइट को रन कराने में एक युग लग जायेगी।तब तक आप आर्थिक स्थिति से बेहद कमजोर हो जाइएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

क्या ब्लॉग कई चीजों के बारे में हो सकता है । can may blog be about multiple things

How to move forward using social media(सोशल मीडिया कैसे उपयोगी है )?

ब्लॉगिंग से पैसा कैसे कमाएं ( How to earn money from blogging )