ब्लॉगिंग करने से कौन कौन से फायदे है , What are the benefits of blogging
ब्लॉगिंग एक ज्ञान का जूनून है , जिसे ब्लॉगर लगातार, बहुत धैर्य के साथ, अपने अच्छी विचार और नई सोच द्वारा लोगो को एक नई बुलंदी देते है । आम व्यक्तित्व बहुत सारी जटिल भाषा और ज्ञान –अज्ञान में उलझे रहते है , जिसे ब्लॉगर अपने भाषाई -जादू से उन्हें आसान बना देते है।आम जानता अपनी कार्यों में इतनी व्यस्त हो जाती है की, बहुत सारे छोटी - छोटी बातो को भी समझ नही पाती है ,जिसके परिणाम स्वरूप वह अपने बहुत सारे जरुरी कार्य से भी दूरियां बना लेती है। इस तरह हम अपने ब्लॉग के माध्यम से उनकी एक तरह से हेल्प ही तो करते है और उनके Day-Today दैनिक समस्या निधान भी तो करते है।L
,
1. ऑनलाइन ऑर्निंग(Online Earning ) –अगर आप लम्बे समय तक ब्लॉगिंग करते है और सही से एस सी ओ पर ध्यान केंद्रित रखते है ,तो कुछ समय बाद आपको धीरे -धीरे गुगल एडसेंस और अन्य स्रोत से आप पैसा कमा सकते है।आपको अपना अनुभव और ज्ञान अपने ब्लॉग पर होना चाहिए ।बहुत सारे लोग कॉपी पेस्ट करते है जो ब्लॉगिंग के लिए सही नही होता है ।एक पुरानी कहावत है नकल से अक्कल बड़ाये न की उसका हुबहू लिखावट को ही पाने आर्टिकल्स में डालकर पोस्ट करते जाए । यह थोड़े समय के लिय अच्छा तो लगता है लेकिन लम्बी अवधि के लिया बहुत बुरा होता है। इसलिए आप अपना कॉन्टेंट और रिसर्च कर ब्लॉगिंग करे जो लम्बी रेस का घोड़ा की तरह कार्य करेगा।
2.ऑनलाइन अपनी एक पहचान (An Identity Online) –
यदि बहुत अच्छे से किसी भी विषय को अपने ब्लॉग में शामिल करते है ,तो आपके ब्लॉग पर विजिटर की संख्या धीरे धीरे बढ़ती चली जायेगी और कुछ समय बाद एक अपनी अलग पहचान से लोगो द्वारा जाना जाने लगेंगे। ऐसा बहुत सारे ब्लॉगर और यूट्यूबर आपको इंटरनेट पर मिल जाएंगे जिनकी काफी ख्याति है। उन्हें आज संसार में बहुत ही सम्मान से ब्लॉग की दुनियां में लोग देखते है।यह उनके ब्लॉगिंग के क्षेत्र में लगतार और अथक प्रयास का नतीजा है। आप भी चाहें तो अपने ज्ञान को ब्लॉगिंग के क्षेत्र में एक सफल प्रयास द्वारा धन और सम्मान दोनो प्राप्त कर सकते है ।
3.नई अनुभूति होना(New Feeling Blogging) –
आप जब लम्बे समय तक ब्लॉगिंग करेंगे तो आपको कुछ रोज आपको नई सिखने को मिलेगा।इसका मुख्य कारण है आपका प्रयास। ऐसा इसलिए होता है की जब आप कोई आर्टिकल्स लिखने बैठते है तो आपके मन में बहुत सारे विचार आते है और फिर आप किसी एक Niche या विषय वस्तु पर ध्यान केंद्रित कर अपना ब्लॉग तैयार करते है। कुछ समय बाद आपको एक नई अनुभूति और शब्द कोष का भंडार आपके अंदर चला आता है। ब्लॉगिंग एक ऐसा क्षेत्र है जिसमे रोज कुछ नई सिखने को मिलती है बशर्ते आपका इसके लिए अंदर से प्रेरित हो ।
4.नई तकनीकी सम्बन्धित जानकारी(New Technical Information)–
ऐसा अक्सर देखा जाता है की कोई व्यक्ति किसी कार्य को बहुत लम्बे समय तक कार्य करता है तो उसके अंदर कुछ बिशेष तकनीकी जानकारी प्राप्त कर लेता है।वह उससे अंदर कलात्मक ढंग बिकसित होने लगती है। ऐसा ब्लॉगिंग के क्षेत्र में बहुत सारे ऑनलाइन और ऑफलाइन टूल्स है जिनका उपयोग करना पड़ता है । यह तकनीकि जनकारी कार्य करने के दौरान ही हमे इसका सही से उपयोग करना आता है अन्यथा चाहें हम जितना लोगो द्वारा सिख ले लेकिन वह पूरा नही हो पाता ।इसके लिए हमें खुद कार्य के दौरान इसका ज्ञान प्राप्त होता है ।
5.ऑनलाइन समस्या का निष्पादन( Online Problem Execution)–
ऐसा बहुत बार हुआ है की ,जब आप ब्लॉगिंग करते है तो यूजर आपके ब्लॉग को काफी ध्यान से ,आपके कॉन्टेंट को पढ़ते है और आपके साथ एक समस्या -निधान वाली सम्बंध स्थापित कर लेते है।जब भी उनको कोई समस्या आती है तो कुछ बेसिक निधान आप से पूछ लिया करते है।इस तरह धीरे धीरे आप काफी पापूलर हो जाएंगे । इस तरह आगे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक काफी बड़ी मात्रा में आने लगेगी जिसके बाद आपको पता है की अधिक ट्रैफिक ऑनलाइन से क्या फायदे है। एक बात और मैं बताना यहां चाहूंगा कि आप जब लोगो का ऑनलाइन समस्या का निधान करेंगे तो आपके अंदर एक हुनर डेवलप हो जायेगी जो कुछ अपनी समस्या का निधान भी खुद ब खुद हल होती जाएगी।
6.भाषा एवं जानकारी में सुधार(Improving Language and Information) –
जब कोई व्यक्ति ब्लॉगिंग करना शुरू करता है तो शुरू में यह कार्य उसे बहुत कठिन प्रतीत होता है।कभी कभी तो निराशा, इस हद तक बढ़ जाती है की उसे अपने ब्लॉग पर एक गलत कॉमेंट से वह बहुत दुखी हो जाता है।उसे अपने आप में बहुत सारी कमियां दिखाई पड़ने लगती है।उसे अपनें कॉन्टेंट पर बहुत सारी कमियां दिखाई देने लगती है लेकिन जब आप लम्बे समय तक ब्लॉगिंग कार्य करते है तो आपको अपने ब्लॉग के स्किल में काफी सुधार देखने को मिलेगा और आपकी भाषा तथा जानकारियां काफी उम्मदा किस्म का हो जाएंगे। इस तरह वक्त के साथ ,एक सफल ब्लॉगर अपना ब्लॉगिंग हुनर में काफी सुधार कर लेते है।
7. अकेलापन को दूर करने में सहायक (Helpful in Removing Ignorance.)–
कभी कभी Day - Taday वर्क से काफी बोरियत महसूस होने लगती जिससे आदमी खालीपन महसूस करने लगता है या कोई आस्मिक घटना इस कदर प्रभावित करता है की आदमी काफी दुखी हो जाता हैं और कुछ उसे समझ नही आता है की आगे क्या करना है लेकिन जब हम ब्लॉगिंग कर कार्य करते है तो हमे अपना अनुभव और ध्यान सब केंद्रित कर ब्लॉगिंग करना पड़ता है । जिससे हमारा ध्यान इधर उधर न भटक एक विषय वस्तु पर केंद्रित हो जाती है और हमें इस तरह बोरियत एवम अक्लापन से निजाद मिल जाती है।
8. सकारात्मक सोच में वृद्धि (Increase Positive Thinking)–
किसी भी आर्टिकल्स में आपको उसके लाभ और हानि का जिक्र करना पड़ता है फिर अंत में एक अपना पॉजिटिव सपना के साथ ब्लॉग को बंद करना पड़ता है।इस तरह जब आप काफी समय तक ब्लॉगिंग कर कार्य करेंगे तो आपके अंदर बहुत सारी हुनर आ जायेगी जिसमे किसी भी विषय को पॉजिटिव रूप में रेखा रेखांकित करना आपके हुनर में शामिल हो जायेगी। यह प्राकृतिक का खेल है, जब आप ब्लॉगिंग करेंगे तो आपको लगातार पॉजिटिव तथ्यों पर अपना विचार फोकस कर आर्टिकल्स लिखना पड़ेगा जो आपकी अंदर सकारात्मक सोच की जज़्बा स्थपित कर देगी।
9.भविष्य में आर्थिक स्थिति में सुधार(Improving Economic Condition in Future) –
कॉन्टेंट राइटिंग जब कुछ समय करेंगे तो आपके अंदर बहुत सारे हुनर डेवलप होते जायेगी और आपके ब्लॉग पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक भी धीरे धीर आना शुरू कर देगी, जिससे आपके ब्लॉग पर गुगल एडसेंस या एफलियट मार्केटिंग या अन्य बहुत सारी paid सर्विस से आपके पास पैसा आना शुरू हो जायेगी जिससे आपकी आर्थिक हालात अच्छी हो जायेगी ।
ब्लॉगिंग के भूत, भविष्य और वर्तमान की काफी चर्चा करने के बाद यह तय हो जाती है की इसका फ्यूचर अच्छा है ,लेकिन टर्म ऑफ कंडीशन यह है की आपको सच्चे दिल से और लगातार, बेहतरीन ,ब्लॉगिंग करते रहना पढ़ेगा और थोड़े समय बाद आपकों इसके बेहतरीन प्रदर्शन के बाद आपकी सोर्स ऑफ इनकम में बृद्धि शुरू धीरे धीरे हो जाएगी, लेकिन प्रयास आपको अपने कॉन्टेंट लिखने में सुधार जारी रखनी पड़ेगी। यहां आपको नाम , दाम, शोहरत सब हासिल होगी जब ब्लॉगिंग में महारत हासिल कर लेंगे ,अन्यथा थोड़ा प्रयास से कुछ हासिल नहीं होगा।
इस तरह ब्लॉगिंग का कार्य क्षेत्र बहुत ही व्यापक है।इसे साधारण समझने का गलती न करे। आजकल तो हर समस्या का हाल लोग इंटरनेट पर खोजने को व्याकुल दिखते है।अब आने वाले दिनों में ,जब 5जी हो जायेगा तब इसकी और काया- पलट तेजी इसमें देखने को मिलेगी।अब जरूरत इस बात का है की हम अपने ब्लॉग या आर्टिकल्स को बेहतर और हेल्पफुल बनाएं जिससे लोग इसे अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
Bahut acha hai
जवाब देंहटाएंAccha
जवाब देंहटाएंAccha
जवाब देंहटाएंGood
जवाब देंहटाएंAti sundar hai aapka blog jee
जवाब देंहटाएंAur aap ise accha se explain kare
जवाब देंहटाएंBahut accha sir likhte hsi
जवाब देंहटाएंAcchaa hai
जवाब देंहटाएं9521424005
जवाब देंहटाएंआपका कोटि कोटि नमन
जवाब देंहटाएंआपने हमारे वेबसाइट पर समय दिया और कॉमेंट किए।