How to move forward using social media(सोशल मीडिया कैसे उपयोगी है )?
सोशल मीडिया कैसे उपयोगी है–एक ब्लॉगर जब कोई कंटेंट लिखता है तो उसे बहुत सारी मनोभाव से गुजरना पड़ता है। उसे इस बात की बराबर मलाल रहती है की इतना मेहनत करने के बाद सफलता उस ढंग से नहीं मिली वही कुछ अन्य लोगो या अन्य क्षेत्र में मेरे दोस्त मित्र को सफलता हमसे ज्यादा और बहुत ही कम समय में मिल गया। ठीक यही से प्रचार प्रसार वाली कहानी शुरु होता है। बाद में यह अनपेड और paid वाली प्रसार प्रचार अभियान की शुरुआत होती है। पहले के समय एक वेबसाईड या व्यक्ति या कोई पिक्चर या कोई कहानी या घटना को फैलाव होने में काफी समय लग जाते थे लेकिन आज सोशल मीडिया की बात है कि या बस कुछ समय या रातों रात ढेरुआ टेपिया में एक सफल स्टार बन जा रहे ।भले ही क्षारिंक ही हो उनका स्टार बनाना।
सोशल नेटवर्किंग मीडिया आज कल किसी भी विषय वस्तु या वक्तित्व को प्रचार प्रसार में महत्व भूमिका निभा रही है।यह आज कल किसी भी कार्य को रातों रात स्टार बना कर रख दे रही है और ठीक उसी तरह उर्स से फर्श तक पहुंचाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रही है।मैं एक उदाहरणन रानू मण्डल का यहां दूंगा जो भिख मांग कर गुजारा बसर करती थी और कुछ गाना गाया करती थी लेकिन सोशल मीडिया की देन थी की वह रातों रात स्टार बन गई जो बहुत सारे लोग पूरी जिंदगी लगाने के बाद भी भी इस ख्याति के लिए तरसते है।यह है सोशल मीडिया का कमाल ।
( 1 hai)Public relations communication outside of social media। (सोशल मीडिया के बाहर जनसंपर्क संचार) -–
अकसर ऐसा देखा गया है कि जो लोग सोशल मीडिया का उपयोग जायदा करते है वे वास्तविक ज़िंदगी से घिरे धीरे दूर होते चले जाते है और अपने बेगाने लगने लगते है । इसलिए लिए हमें ऐसे लोगों से सलाह है की ख्याति भले आपको सोशल मीडिया से मिली हो लेकिन आपको दुआ, प्राथना,सलाम , सलाह देकर अपनो ने ही आपको स्टार बनाया उन्हें न भूलें।
( 2.)सोशल मीडिया के नियम और शर्तें –
जब आप बहुत लम्बे समय तक सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते तो आपको कुछ इसके बेसिक नियम कानून की जानकारी होना जरुरी है अन्यथा इसके अभाव में अपने ब्लॉग या आर्टिकल्स या अन्य किसी भी प्रकार का लाभ लेने में 100% सफल नही हो पाएंगे।कभी कभी ऐसा देखा गया को कोई अपनी चहेता यूट्यूबर, ब्लॉगर, हीरो –हिरोइन ,न्यूज चैनल , आदि की बुराई किसी प्रकार की शिकायत होने पर कुछ लोग अपने आप से बाहर हो जाते है और गलत कॉमेंट या अभद्र टीका टिप्पणी करना शुरू कर देते है वह भूल जाते है कि वह सोशल मीडिया पर है न की घर परिवार के बीच और बहुत सारी गलत कर देते है। जब आप ब्लोगिंग कर रहे है तो आपका वसूल होना चाहिए की हम इससे लाभ ले न की गैर जरुरी विवाद में पड़े रहे।इस लिए आप अपने कार्य पर फोकस रखे फलूती कमेंट से बचे और अपने दर्शक, पाठक, सब्क्राइबर लोगो को कमेंट पार सावधानी से प्रतिक्रिया दे या जबाब दे।
( 3.)खुले मन से अपनी विचारधारा और राय संवेदनशील मुद्दे पर देने से बचे –
अकसर ऐसा देखा गया है की जो लोग सोशल मिडिया पर ऐक्टिव लम्बे समय तक रहते है उन्हें थोड़ी बहुत सफलता मिलने पर उन्हें गरुर हो जाता है की वह एक अच्छे ज्ञाता या सबके चहेता ब्लॉगर, यूट्यूबर, जगत ज्ञाता या उपदेशक हो गय है। हर छोटी बडी घटना पर अपनी घिसी पीटी राय अपने श्रोता या दर्शक को देना शुरु कर देते है ।ये महानुभाव भूल जाते है की घटाना की गंभीरता और संवेदनशीलता क्या है ।कुछ लोग यही गलती कर बैठते है फिर ये टोल होना शुरू हो जाते है। धीरे धीरे ये गैर विवाद में पड़ जाते है। इसलिए यह जरूरी हो जाता है की आप रचनात्मक कार्य पर फोकस करे अपनी ज्ञान ऊर्जा को और राजनीति और विवाद को अन्य लोगो के लिए छोड़ दे।
( 4.) Portrayal of positive aspects of social media(सोशल मीडिया के सकारात्मक पहलुओं का चित्रण)–जब कभी आप सोशल मीडिया का सहारा लेकर आगे बढ़ना हो तो आपके नेगेटिव व्यू पर आपको अपने विचार फोकस नही करना है ।आपके इसके चित्रण में हमेशा पॉजिटिव थॉट को उजागर करना है। कभी कभी लोग ब्लॉगिंग करते हुए यह भूल जाते है की हमारा कार्य केवल ब्लॉग करना है और लोगो को अपनी ज्ञान विज्ञान का लाभ देना है न की अपना ज्ञान थोपना ।आज कल सोशल मीडिया की देन है की रातों रात कोई अमीर हो जा रहा है तो कोई स्टार तो कोई विख्याता बन जा रहा । इसकी यही तो खासियत है ।इसकी ही जानकारी और अपनी ज्ञान इसके मध्यम से लोगो तक काम समय पहुंचना है।
इस तरह कुल मिलाकर यही कहेंगे की यह ज्ञान और आज कल अपराध का साधन बन गया है।एक तरफ वे लोग है इससे लाभ लेकर ज्ञान धन ख्याति प्राप्त कर रहें है और रोज अपनी सफलता का एक नई इतिहाध लिख रहे है।लेकिन कुछ अपराधी किस के लोग है जो अपनी अपराध करने के तरीके इसमें ढूढते है और कभी कभी अपनी पहचान और प्रचार करने के लिए इस इस्तमाल गाहे बजाहे कर ही लेते है। फिर भी यही कहा जा सकता है हमे सफलता चहिए तो पॉजिटिव व्यू से कार्य करे और सोशल मीडिया का उपयोग भलाई और ज्ञान के लिए करे तो शांति और विकाश तभी संभव है।
9560386046
जवाब देंहटाएंThanks 👍
हटाएं6486846484
हटाएं9880918016
जवाब देंहटाएंThanks
हटाएं9610362462
जवाब देंहटाएंThanks 👍👍
हटाएं9696597113
जवाब देंहटाएंधन्यवाद आपका
हटाएं96197 05706
जवाब देंहटाएंThanks 🙏
हटाएं8446650857
जवाब देंहटाएंThanks
हटाएंThanks 🙏
जवाब देंहटाएं8308201124
जवाब देंहटाएंआपने हमारे ब्लॉक को पढ़ा और समझा एवं आपने अपना समय दिया इसके लिए आपको धन्यवाद। ।
हटाएं9301061154
हटाएंRubul rabi Das
जवाब देंहटाएंThanks 👍
हटाएं8980552261
हटाएंThanks
हटाएं7535898003
जवाब देंहटाएंThanks
हटाएंeditorking3542
जवाब देंहटाएंThanks 🙏
हटाएंInstagram password
जवाब देंहटाएंThanks
हटाएंकल जब उठकर काम पर जा रहा था तो अचानक लगा कि कोई रोक लेगा मुझे और कहेगा
जवाब देंहटाएंखड़ा-खड़ा दूध मत पी, हजम नहीं होगा।
२ घड़ी सांस ले ले । अरे, इतनी ठंड और कोट भूल गया, इसे भी अपने पास ले ले।
मन में सोचा, मां रसोई से बोली होंगी।
उसके हाथों में सना आटा होगा और पलट के देखा तो क्या मालूम था कि वहां सिर्फ सन्नाटा होगा ।
अब हवाएं ही तो बात करती हैं मुझसे ।
लगता है जब जाऊंगा किसी खास काम से तो कोई कहेगा... आगे पढ़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करें.. यहाँ आपको हिंदी में अच्छी कहानियां, लेख पढ़ने के लिए बहुत सामग्री मिलेगी
https://www.saralvichar.in/2021/03/i-miss-you-so-much-my-mother-pune.html
Good 👍
जवाब देंहटाएं