ब्लॉगिंग में ट्रैफिक क्या होता हैं?

 ब्लॉगिंग में ट्रैफिक क्या होता है–जब आप ब्लॉग की शुरुआत करते है तो आपके मन में करोड़ों सवाल आयेंगे और कुछ के जवाब खुद ब खुद मिल जायेगे , समय और हालात के अनुसार,! लेकिन कुछ के जवाब नही मिलेंगे क्यों की कुछ के जवाब एक अनुभव भुगत भोगी ही दे पायेंगे जो इस रास्ते से गुजारा है और वह उस कम्मियो को लिखकर और बोलकर विवेचित करने की सार्प बुद्धि रखता हो।अब हम ब्लॉगिंग में ट्राफिक क्या होता है इस पर विस्तिरित चर्चा करेंगे। 


जब हम कोई ब्लॉग बनाते है तो उसे हम लोगो को पढ़ने के लिए उपलब्ध कराते है।यह उपलब्धि ऑफ लाइन या ऑन लाइन कोई एक या दोनों हो सकती है।इस में भी एक पेंच है की आज कल कुछ ऑडियो या वॉइस रिकॉर्डिंग भी लोग इसमें उपलब्द कराते है।यह एक अलग विषय वस्तु है।जिसकी चर्चा हम आगे कर इसे कुछ हद तक सरल भाषा में समझने का प्रयास करेंगे।

      (1.)   कॉन्टेंट क्वॉलिटी ट्रैफिक होना –आज कल लोग हर विषय वस्तु में टोटका या शार्ट कट से जुगाड में लगे रहते है। उनको मेहनत के अलावा अन्य तरीके ज्यादा अच्छे लागते है जो सही नही है।यादि आपको आगे बढ़ना है तो मेहना करना सीखना होगा जिससे सफलता आपको मिल सके।जब आप अपने लेखन में क्वॉलिटी लायेगे तो निश्चित रूप से धीरे धीरे आपके लेखन में सुधार होगा और एक दिन आपको बड़े ब्लॉगर बनने में सहायक होगी। अक्सर यह देखा गया है की कोई भी व्यक्ति जब ब्लागिंग करता है तो उसकी कुछ अपनी शैली होती है बोलने की और कुछ लिखने की, उसी शैली के अधार पर अपने काल्पनिक चीज़ों निर्माण भाषाई या लिखाई के आधार पर लोगो को उपलब्ध कराता है। जिसका कंटेंट बेहतर होगा उसकी ब्लॉग पर बेहतर ट्रैफिक आयेंगे। ट्रैफिक क्या है इसका मतलब अलग अलग हो सकता है समय और जगह के अनुसार लेकिन यहां हम ट्राफिक का तात्पर्य विजिटर से है जो आपके लेखन के पढ़ने या सुनने आते है।

      (2.)Organic search traffic- जब आप ब्लोगिंग करते है तो आपके मन में ट्रैफिक कि चिंता जरूर होती है की हमारे ब्लॉग पर विजिटर कैसे आयेंगे।इसमें सबसे पहले ऑर्गेनिक सर्च ट्रैफिक की बात है ।बहुत से लोग गूगल, याहू,Bing आदि जो सर्च इंजिन है यहां से सर्च हो कर आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक आते है उन्हे ऑर्गेनिक सर्च ट्राफिक की श्रेणी में रखते है।जब कोई व्यक्ति कुछ सर्च करता है तो बहुत सारे सर्च इंजिन है जो आपके वेबसाइट पर Re -Director कर देते है इस तरह के ट्रैफिक इस श्रेणी में आते है।

      (3.)social traffic - जब ब्लॉग को अपने वेबसाइट पर डालते है तो बहुत सारे व्यू अलग अलग श्रोत से हमारे वेबसाइट पर आते है।लेकिन कुछ व्यू सोशल मीडिया के माध्यम से हमारे ब्लॉग पर आते है।हम अपने ब्लॉग को सोशल नेटवर्किंग साइट्स जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाटअप्स, ट्विटर,Pinterest पर शेयर करते है तो हमारे वेबसाइट का प्रसार प्रचार बढ़ता है बहुत सारे लोग वहां से हमारे ब्लॉग पढ़ने और जनकारियां लेने आते है।इस तरह सोशल नेटवर्किंग साइट्स का ब्लॉग वेबसाइट के अपना बहुत बड़ा योगदान है।आज के जमाने ने हम इसे इगनोर नहीं कर सकते।

       (4.)Direct traffic- जब आप कोई ब्लॉग लिखते है तो बहुत लोगों को इसकी जनकारी देते हैं या उनको आपके वेबसाईट के डोमेन नेम की जानकारी होती है और वे लोग आपके डोमेन नेम से सर्च कर आपके ब्लॉग की आर्टिकल्स पढ़ने या जनकारियाँ लेने आते है।इसको हम डायरेक्ट ट्रैफिक कहते है क्यों की या सर्च इंजिन से सर्च न हो कर या डायरेक्ट डोमेन नेम से व्यू आया है।

     (5.)Guest Posting–जब आप अपना कोई ब्लॉग बनाते है तो सर्वप्रथम आपको नही कोई जानता है और नही कोई ब्लॉग के दुनियां में अपनी कोई पहचान होती है।फिर भी आपको अपनी एक पहचान ब्लॉग की दुनियां में बनानी है। तो आप गेस्ट पोस्टिंग कर दुसरे के ब्लॉग पर आप अपनी एक पहचान बना सकते है। आप अपने ब्लॉग के अलावा दूसरों के ब्लॉग पर आप guest post कर backlink बना सकते हैं और Guest posting से आप अपने वेबसाइट की traffic को बढ़ा सकते हैं। आप अपने वेबसाईट को इस तरह एक नई पहचान दे सकते है। दुसरे के पापुलर वेबसाइट का लाभ इस तरह लेकर आप ख़ुद अपने को पापुलर बना सकते है।

             इस तरह हम ब्लॉग में ट्रैफिक क्या होता है इस पर गंभीर चर्चा करने पर इस नतीचे पर पहुंचे है की ब्लॉग लेखन में अपनी पहचान बनाना गुड्डा गुड्डी का खेल नही है। जब चाहा दो चार ब्लॉग लिखते अपनी पहचान बना ली और खूब धन और शोहरत हासिल कर लिए। यहां तो मेहनत के अलावा धीरज रखकर कार्य करना पड़ता है । अगर आपके पास passion है तो आप यन्हा कार्य कर सकते है। यहां सब ट्रैफिक का खेल है।आपके ब्लॉग वेबसाईट पर किस प्रकार ऑर्गेनिक या अन्य प्रकार की ट्राफिक आ जाय इसका यंहा सबसे अधिक ख्याल रखा जाता है।सब खेल व्यू और ट्राफिक का ही यहां होता है।



टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

क्या ब्लॉग कई चीजों के बारे में हो सकता है । can may blog be about multiple things

How to move forward using social media(सोशल मीडिया कैसे उपयोगी है )?

ब्लॉगिंग से पैसा कैसे कमाएं ( How to earn money from blogging )